मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर वहां फंसे मप्रवासियों की मदद का अनुरोध किया है। शिवराज ने पत्र में लिखा कि लाॅक डाउन के चलते मप्र के निवासी अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं। वे इस समय कठिनाई में हैं।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरा अनुरोध है कि आपके राज्य में मप्र के जो व्यक्ति रह रहे हैं, उन्हें खाना, रहने की जगह, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए जो भी राशि खर्च होगी, उसे मप्र सरकार आपको लौटाएगी। मैंने मप्र के सभी कलेक्टरों को दूसरे राज्य के निवासियों की सहायता के निर्देश दिए हैं। उनके लिए भी प्रदेश सरकार पूरा खर्च उठाएगी। इसकी माॅनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है। यदि आपके राज्य का कोई व्यक्ति मप्र में है, तो आप मुझे व्यक्तिगत रूप से भी सूचित कर सकते हैं।
शिवराज का दूसरे राज्यों के सीएम को पत्र वहां पर फंसे मप्र के लोगों की मदद करें
• Bhasa shringar